रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के पांच युवक बाइक से गंगा नहाने मानिकपुर थाना के करेंटी घाट गए थे जिनमें से तीन युवक डूब गए और दो युवक बच गए हैं डूब गए युवकों की तलाश जारी है। काफी प्रयास के बाद एक युवक को नदी से खोज निकाला गया है लेकिन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज के बसावनपुर गांव के शुभम पाल 21 वर्ष पुत्र आत्माराम वा शशांक 20 वर्ष पुत्र ब्रजेश पाल, अभिषेक 20 वर्ष पुत्र धनुष बम्हरौली गांव का आदित्य 20 वर्ष पुत्र बीरेंद्र जायसवाल और पलटीपुर गांव का अभिषेक 20 वर्ष पुत्र रामप्रकाश सभी शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे दो बाईकों पर सवार होकर शहजादपुर गांव में बने दुर्गाभाभी सेतु को पारकर सेतु के दूसरे छोर पर पुल से करीब सौ मीटर दूर करेंटी घाट में नहाने लगे। नहाते नहाते शुभम अचानक गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा। साथी डूबता देख उसके पास रहे आदित्य और अभिषेक उसे बचाने लगे, लेकिन तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में और गहरे पानी में चले गए और देखते देखते तीन साथी गंगा नदी में समा गए। इनसे थोड़ी दूर पर नहा रहे दो अन्य साथी शशांक और अभिषेक बसवनपुर जब तक वहां पर पहुंच पाते तीनों डूब चुके थे। तीनों साथियों के डूबने के बाद मदद के लिए बचे दोनो युवकों ने पुल से जा रहे लोगों से गुहार लगाई जिसके बाद सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी और खोजबीन शुरू कर दिया सूचना मिलने के बाद घण्टो बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन जारी कर दी है। सूचना पाकर प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के पुलिस और प्रशासनिक आधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं घटना प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है ।
डूबे युवकों में से शुभम चंडीगढ़ में कोई प्राइवेट काम करता था जिसका गुरुवार को जाने का टिकट था लेकिन उसने टिकट कैंसिल कराकर जाने के लिए शनिवार को टिकट कराया और शुक्रवार को हादसा हो गया। इसके पिता खेती किसानी करते हैं। वही आदित्य के पिता भी खेती किसानी के साथ साथ घर पर छोटी से किराना की दुकान चलाते है जबकि अभिषेक के पिता रामप्रकाश गुलामीपुर में खाद बीज की दुकान चलाते है खबर लिखे जाने तक डूबे दोनों युवकों की खोजबीन जारी हैं ।
0 Comments