Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली, श्री पंकज कुमार और श्री अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी

दिल्ली : न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली। भारत के लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने शपथ दिलाई, श्री पंकज कुमार और श्री अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली, शपथ समारोह का आयोजन आज नई दिल्ली स्थित भारतीय लोकपाल कार्यालय में किया गया, नई नियुक्तियां दो वर्तमान न्यायिक सदस्यों न्यायमूर्ति पीके मोहंती और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी और तीन सदस्यों श्री डीके जैन, श्रीमती अर्चना रामसुंदरम और श्री महेंद्र सिंह ने 26 मार्च 2024 को लोकपाल में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है, न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी, भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले भारत के 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे, इससे पहले, वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य सचिव थे, पंकज कुमार गुजरात कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, भारत के लोकपाल के सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले वह गुजरात के मुख्य सचिव थे, श्री अजय तिर्की मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएस अधिकारी हैं, भारत के लोकपाल के सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले वह भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव थे।शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments