रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज थिम्पू में अपने सम्मान में आयोजित दोपहर के भोजन के पर भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम शेरिंग टोबगे से मुलाकात की, प्रधानमंत्री ने अपने असाधारण सार्वजनिक स्वागत के लिए प्रधानमंत्री टोबगे को धन्यवाद दिया, पारो से थिम्पू तक की यात्रा के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया, दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, युवाओं के आदान-प्रदान, पर्यावरण एवं वानिकी तथा पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई, भारत और भूटान के बीच दीर्घकालिक और असाधारण संबंध हैं, जिनमें सभी स्तरों पर अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ शामिल है, बैठक से पहले, प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने ऊर्जा, व्यापार, डिजिटल कनेक्टिविटी, अंतरिक्ष, कृषि, युवा संपर्क आदि से संबंधित विभिन्न समझौता ज्ञापनों/समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने।
0 Comments