ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव के समीप जिस ऋतिक रोशन की हत्या कर लाश फेंकी फेंकी गई थी पुलिस ने उसका पर्दाफाश कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने आशनाई के चलते हत्या किए जाने का अपराध स्वीकार किया है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, बतादें कि 18 मार्च को भगवतपुर गांव के बाहर खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली थी जिसकी सूचना पर पहुंची एयरपोर्ट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया था, दूसरे दिन शव की पहचान संदीप निवासी अफजलपुर मस्तान जहानागंज, जनपद आजमगढ़ ने अपने भाई ऋतिक रोशन के रूप में की थी। उसने बताया कि वह प्रयागराज में अपने किसी साथी से मिलने आया था, संदीप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी, पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो संदेह के दायरे में आए राजरूपपुर अंतर्गत कांशीराम आवास कालोनी निवासी मोहम्मद समीर को पुलिस ने देवघाट से पकड़ लिया, एयरपोर्ट थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि परिवार की एक युवती से ऋतिक रोशन प्यार करता था। इसकी जानकारी युवती के परिवारवालों को भी थी वह ऋतिक रोशन से शादी के लिए कह रहे थे लेकिन दूसरे धर्म का होने के कारण ऋतिक के परिवार वाले तैयार नहीं थे। इस पर युवती के परिवार के समीर ने उसकी हत्या की योजना बनाई, उसने मिलने के बहाने ऋतिक को बुलवाया और चाकू से वार कर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपित समीर को जेल भेज दिया गया है लेकिन अभी युवती फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।
0 Comments