रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
वाराणसी : जनपद में डीआईजी श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश में निरीक्षक अनिल कुमार और उनकी टीम ने मिलकर सीट पब्लिक स्कूल वाराणसी में स्कूल के कैंप के दौरान स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम किया गया। जिसमें सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया और उनसे अभ्यास भी कराया गया। साथ ही साथ होने वाली आपदाओं का आकलन कराया गया। आपदाओं में किस तरह अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं और स्कूल में रहते हुए सभी बच्चों को किस तरह सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं इसके बारे में भी निरीक्षक अनिल कुमार के द्वारा सभी बच्चों को बताया गया। सभी बच्चों से अभ्यास कराते हुए इसके साथ-साथ आकाशीय बिजली से बचने के उपाय बताए गए। आग लगने के बाद आग से संबंधित सुरक्षा उपाय बताया गया साथ ही साथ उसका परीक्षण भी कराया गया। इस प्रोग्राम में 10 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व बहुत से बच्चे लाभान्वित हुए। बच्चों ने अपने को सुरक्षा का एहसास हुआ।
0 Comments