रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
दिल्ली : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने होली की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं, अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा “होली के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं, उल्लास, उमंग और राग-रंग का प्रतीक होली का पर्व हमारे जीवन में आशा और उत्साह का संचार करता है, होली के विभिन्न रंग हमारे देश की विविधता का प्रतीक है, यह त्योहार हमारे देशवाससयों में प्रेम, एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का संदेश देता है, मेरी कामना है कि रंगों का यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां लेकर आए और हम सब को राष्ट्र निर्माण में अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित करे।
0 Comments