Ticker

6/recent/ticker-posts

भरवारी में आज डाकघर के पास नई केपीएस की गाड़ी के ड्राइवर ने ठेला पर लगी सब्जी को मारी जोरदार टक्कर.....

रिपोर्ट - ब्रह्मानंद त्रिपाठी
कौशाम्बी : आज भरवारी के डाकघर के पास केपीएस  स्कूल की नई गाड़ी जिसमें  कुछ स्कूल के  छोटे बच्चे भी सवार थे, उसने सब्जी लगाने वाले ठेले पर जोरदार टक्कर मारकर खंबे से टक्करा गई, वहीं कुछ लोगो के मौजूद होने पर लोगों को चोट लगी है, टक्कर की आवाज आसपास लोग इक्कठा हो गए,  जिसमें सब्जी लगाने वाले के मुस्ताक पुत्र,  निजाम, और पुत्र इम्तियाज, यह वार्ड नंबर 16 दे दानी नगर के रहने वाले हैं, इसके साथ-साथ डॉक्टर रमेश जो कि  सब्जी खरीद रहे थे,
उनको भी पीछे से टक्कर लगा, टक्कर इतनी तेज थी कि ठेले भी टूट गया,जिससे आसपास लोगों के भी टक्कर हुई और कई लोग गाड़ी के नीचे आने से बच गए, आस-पास के लोग मौके पर मौजूद रहे,मौके पर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंच गई,जानकारी  के अनुसार ग्रामीणो ने ड्राइवर को नशा कर के गाडी चलाने का आरोप भी लगाया, बस में बच्चे भी सवार थे,मौके भरवारी चौकी इंचार्ज और ग्लोबल मानव अधिकार संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित वैश्य जी टीम के साथ मौजूद रहे !

Post a Comment

0 Comments