Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना झूंसी पुलिस नही दो अभियुक्त को गिरफ्तार अर, कब्जे से एक मोबाइल फोन व 510/- रू0 नकद बरामद हुआ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 160/2024 धारा 392/323/506 भा0द0सं0 में वांछित अभियुक्तों 1. गुणाकेश शुक्ला उर्फ विधायक शुक्ला पुत्र रामचन्द्र शुक्ला निवासी नेवादा ब्लाक मीरापुर गन्धोही, थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी हाल पता- पुरानी झूंसी कोहना, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 2. अंकुश पुत्र बलस्टर निवासी अल्लापुर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज हाल पता- गल्ला मण्डी झोपड़ पट्टी, थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.04.2024 को पानी की टंकी से समुद्रकूप बहद पुरानी झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का 01 मोबाइल फोन (वन प्लस) व 510/- रूपये नकद बरामद किये गये । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. गुणाकेश शुक्ला उर्फ विधायक शुक्ला पुत्र रामचन्द्र शुक्ला निवासी नेवादा ब्लाक मीरापुर गन्धोही, थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी हाल पता- पुरानी झूंसी कोहना, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष। 2. अंकुश पुत्र बलस्टर निवासी अल्लापुर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज हाल पता- गल्ला मण्डी झोपड़ पट्टी, थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 160/2024 धारा 392/323/506/411 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 01 मोबाइल फोन (वन प्लस)  IMEI (1) 869922065469392 (2) 869922065469384 व 510/- रू0 नकद गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-.1. उ0नि0 कपिल कुमार चौकी प्रभारी छतनाग, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 प्रशिक्षु सुनील कुमार, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. हे0का0 संजय सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. का0 अनिल कुमार, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments