Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल मंडल ने किया बड़ी कार्यवाही, बिना टिकट यात्रियों से वसूला 82 करोड़ रुपए जुर्माना...

रिपोर्ट-नरेंद्र सिंह 

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे के मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों और विभिन्न मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख से अधिक यात्रियों को पकड़कर 84 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला हैं। आईए विस्तार से जानते हैं यह आंकड़ा पिछले एक वित्तीय वर्ष 2023–24 का है। प्रयागराज मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वालों के साथ साथ अनबुक लगेज ले जाने वालो एवम अनियमित टिकट से यात्रा करने वालो और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ 6,04,480 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनसे 50,79,80,772 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए, अनियमित टिकट से यात्रा करने वालों के खिलाफ 6,05,058 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनसे 31,53,47,711 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए, बिना बुक किए सामान ले जानें वालों के खिलाफ 7161 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़ कर 11,83,085 रुपये वसूल किए गए। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ गंदगी फैलाने वाले 15,963 लोगों को प्रभावित कर 18,33,616 रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए गए ।

Post a Comment

0 Comments