Ticker

6/recent/ticker-posts

दलित युवक को पीटने वाले आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज, रतगहां गांव में बंधक बनाकर करी थी पिटाई...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बदनपुर रोड़ मूरतगंज मेला बाग निवासी अमरीश दिवाकर पुत्र कलेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने न्यायालय की शरण में जाकर अपने साथ हुए अत्याचार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की और बताया कि घटना दिनांक 28 फरवरी की है। अमरीश दिवाकर की माता के साथ पीआरडी में काम करने वाली मनोरमा देवी पत्नी हरिश्चंद से साठ हजार रुपए उधार लिया था और उधार पैसे वापस देने के लिए फोन करके अपने घर ग्राम रतगहां थाना चरवा बुलाया। जब अमरीश उक्त के घर किसी तरह पूछते हुए रतगहा गांव पहुंचा तो 28 फरवरी शाम पहले से सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मनोरमा देवी और उसका पति हरिश्चंद दो बेटियां अंशिका, दीक्षा साथ ही रतगहा के रहने वाले शिवसागर, सुमन, नरेश, सुभम यादव वहीं पर मौजूद थे। जैसे ही अमरीश पहुंचा उसे घर के अन्दर बुलाकर बैठाया और हरिश्चंद ने कहा जल्दी से दरवाजा अन्दर से बंद करो और उसी के ललकारने पर शिव सागर यादव, शुभम यादव ने अमरीश को जाति सूचक शब्द प्रयोग करते हुए कहा साले धोबी और गाली गलौज कर कहने लगें की साले बहुत नेतागिरी करते हो तुमको कायदे से तेरा पैसा वापस करने के लिए बुलाए हैं। आज तुम्हारा सारे रुपए हम लोग मिलकर चुका देंगे, कहते हुए सभी अमरीश के ऊपर झपट पड़े और सब ने मिलकर लात घूसो डंडों एवं शिवसागर ने राइफल की बाट से अमरीश को मारा पीटा। हाथ पैर बांध कर बंधक बनकर जमीन पर पटक दिया, अमरीश के गले में पहनी हुई सोने की चैन 17 ग्राम, 7 ग्राम सोने की अंगूठी, जेब में नगद रखे हुए तेरह जहर रुपए लूट लिया पूर्व योजना बाध्य तरीके से रहते हुए षड्यंत्र के तहत पुलिस को बुलवाकर मनोरमा देवी ने अपनी लड़की दीक्षा कुमारी से अमरीश दिवाकर पर छेड़खानी किए जाने की झूठी कहानी गढ़कर राजनीतिक दबाव लगवाकर थाना चरवा में अमरीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर चालान करवा दिया। मनोरमा देवी द्वारा कूटरचना करके अमरीश की माता के द्वारा दिए गए साठ हजार रूपए को हड़प कर लिया हरिश्चंद्र एक हिस्ट्रीशीटर है, इसके ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज है चरवा थाना में 28 फरवरी को घटना कारित करने वाले के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। किंतु उपरोक्त सभी विपक्षीगणों से पुलिस की मिली भगत और सत्ताधारी राजनीतिक दबाव होने की वजह से पुलिस द्वारा अमरीश की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई जिसके बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए माननीय न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना किए जाने हेतु थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है ।

Post a Comment

0 Comments