Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध खनन की ख़बर से बौखलाये दबंगों ने पत्रकार को पीटा, पिपरी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा चौराहे पर खनन माफियाओं ने ख़बर चालने वाले पत्रकार को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। मारपीट करने के बाद दबंग माफिया पत्रकार को मार कर फेंक देने की धमकी देते हुए चले गए, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक दबंग को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं मौके पर पड़े घायल पड़े पत्रकार को उठवाकर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है बताया जा रहा है कि पत्रकार के सीने में गंभीर चोटे आई हैं, पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तालाश जारी है एक आरोपी को चालान भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव के रहने वाले राकेश दिवाकर पुत्र राम लखन पेशे से पत्रकार हैं, शनिवार की रात्रि 8 बजे वह बूंदा चौराहे की पर दवा लेने गये हुए थे जहां पर मौजूद कुछ दबंग खनन माफिया उन्हें गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे, इससे पहले की पीड़ित पत्रकार कुछ समझ पाता उक्त लोगों ने उसे लाठी डंडों से पीटकर लहुलुहान कर दिया ।

पीड़ित ने शोर मचाते हुए किसी तरह दबंगों के चंगुल से छुड़ाकर अपना बचाव किया, जिसके बाद आरोपी उसे मार कर फेंक देने की धमकी देकर चले गए। वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके से दौड़ाकर एक दबंग व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही घायल पड़े पत्रकार को उठवाकर नजदीकी अस्पताल में प्रथम उपचार के लिए भेजवा दिया। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसके शिकायती पत्र के आधार पर पिपरी पुलिस ने पांच लोगों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है जिसमें से दो लोगों को एससी एसटी एक्ट का आरोपी बनाया गया है। घटना से पहले पत्रकार ने चायल क्षेत्र के कई थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन से हो रहे अवैध खनन की ख़बर को प्रकाशित किया था जिससे बौखलाकर खनन माफियाओं ने उसके साथ बूंदा चौराहे पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments