Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परिक्षा में लहराया परचम, इण्टर हाईस्कूल में प्राप्त किए अधिकत्म अंक...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में जीटी रोड के समीप स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज पुरामुफ्ती के छात्र-छात्राओं ने इण्टर एवं हाईस्कूल में अधिकतम एवं सर्वाधिक अंक लाकर के छात्र एवं छात्राओं ने अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी परिप्रेक्ष में विद्यालय के प्रबंधन तंत्र ने समस्त छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं जो की Science side, Art Side एवं Commerce Side में अध्यनरत थे, जैसे ही यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। परीक्षा परिणाम देखकर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या एवं समस्त अध्यापकगण गर्वाणित महसूस कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष में शनिवार को विद्यालय परिसर में समस्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नॉर्दर्न रेलवे बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व सदस्य डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला जी ने कहा कि बच्चों ने जिस प्रकार से हाई स्कूल एवं इंटर में अंक प्राप्त किए हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय है इसका पूरा श्रेय पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के अध्यापक गण एवं बच्चों के अभिभावकों को जाता है, श्री शुक्ला जी ने मीडिया से बात-चीत के दौरान बताया कि बच्चे शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने के मामले में क्षेत्र में सबसे ऊपर हैं और सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। आगे शुक्ला जी ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य उज्जवल होने की शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर श्वेता सिंह भी बच्चों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

निम्नलिखित छात्र-छात्राऐ टापर रहें। इण्टरमीडिएट- वर्तिका केशरवानी (90.4%) , सलोनी सिंह पटेल (89.2%), रितिका पटेल (82.6%), सेजल दिवाकर (82.4%), यश केशरवानी (79.8%), अनुशिखा पाण्डेय (79.4%), सार्थक मिश्रा (78.4%), भाव्या (74.8%), समिता मिश्रा (74.6%), अभिजीत पटेल (74%), अंजना मौर्या (73.2%), स्वाती मिश्रा (73%), सत्यम सिंह (71%), तपन गुप्ता (70%), साथ ही हाईस्कूल-यशिफा कौसर (91%), कसब (89%), कलश केशरवानी (88.5%), दीपा पाल (88%), शिवांशु सरोज (86.16%), विनीत कुमार (86%), दीपिका पाल (86%), प्रांशी (86%), दीपांजलि यादव (85.5%), शालिनी यादव (85%), पायल कुमारी (85%), सहिना साहू (84.16%), असफिया (84%), मुस्कान (84%), श्रेया गुप्ता (83.16%), रमन कुमार (83%), वैशाली श्रीवास्तव (83%), पंचराज साहू (82%), कोमल (81.83%), मुस्कान केशरवानी (81%), प्रमोद कुमार (81%), दिनेश कुमार (80%), प्राची पटेल (79.6%), दीक्षा चौधरी (79.3%), प्रियांशु पटेल (79%), अमन त्रिपाठी (79%), अभय सिंह (79%) , काजल (79%), महेन्द्र पटेल (78.33%), प्रिया यादव (78.5%), सानिया (78%), विपिन कुमार (77.66%), अभिमन्यु (77%), शाश्वत कुशवाहा (77%), ज्योति (77%), वैभव केशवानी (76.33%), शिवानी प्रजापति (76.16%), अनुष्का (76.5%), जैनब (76.5%), अनिकेत (75.16%), श्रेया केशरवानी (75.13%), जितेन्द्र कुमार (75%), प्रियंका पाल (75%) अंक प्राप्त किए हैं ।

Post a Comment

0 Comments