Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना एयरपोर्ट पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्त को गिरफ्ता किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : थाना एयरपोर्ट पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1. नन्हे निषाद पुत्र मिसिल निषाद निवासी जलालपुर भर्ती थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज व 2. रमेश निषाद पुत्र स्व0 शिवलाल निवासी जलालपुर भर्ती थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को यमुना नदी के किनारे बहद ग्राम जलालपुर भर्ती में नैन बाबा मंदिर के पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर कब्जे से 2950 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण (भठ्ठी, 10 पतीले, 10 पाइप लगे कनस्तर, 10 तस्तरी), 10 किलो ग्राम यूरिया बरामद की गयी। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 272/273 भा0द0वि0 व 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।क्।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. नन्हे निषाद पुत्र मिसिल निषाद निवासी जलालपुर भर्ती थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, उम्र 27 वर्ष। 2. रमेश निषाद पुत्र स्व0 शिवलाल निवासी जलालपुर भर्ती थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, उम्र 50 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 272/273 भा0द0वि0 व 60(2) आबकारी अधिनियम थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण-क्ष2950 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण (भठ्ठी, 10 पतीले, 10 पाइप लगे कनस्तर, 10 तस्तरी), 10 किलो ग्राम यूरिया गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. नि0 अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद जनपद प्रयागराज। 3. उ0नि0 संतोष कुमार, चौकी प्रभारी रावतपुर, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. उ0नि0 मनीष कुमार उपाध्याय, उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह यादव, प्रशिक्षु उ0नि0 अरिहन्त जैन, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. हे0का0 रणजीत सिंह, हे0का0 भरत राय, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। 6. का0 अश्वनी कुमार, का0 अर्पित सिंह, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज। 7. का0 आबकारी मनोज कान्त गिरी, का0 आबकारी बृजेश सिंह, जनपद प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments