रिपोर्ट-नरेंद्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती अंतर्गत आने वाली चौकी बम्हरौली क्षेत्र के पतंरवा में बीते 4 माह पहले लवलेश पुत्र सुभाष को घर में रखी लाइसेंसी राइफल से गोली लगने का मामला सामने आया था, जिसे परिजनों द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। अब लगभग चार महीने बाद उसकी मौत हो गई है जिसके बाद उसके परिजन उसकी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, मृतक के परिजनों का कहना है कि लवलेश पर गोली उसकी पत्नी के रहते चली है क्योंकि उस समय कमरे में वही दोनों मौजूद पाये गये थे। घटना के समय मृतक लवलेश की पत्नी कल्पना ने परिजनों को बताया की लवलेश ने खुद को घर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार लिया है उस समय तो मृतक लवलेश के पिता और परिवार वाले अनन फानन में लवलेश को जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। अब आरोप है कि इलाज के दौरान लवलेश ने जानकारी दी थी कि मेरी पत्नी कल्पना ने ही मुझे पैसों और जायदाद के लिए गोली मारी है हम दोनो में इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी इस पर कल्पना ने मेरे सीने पर बंदूक ताना दिया था बचाव के लिए मैने नली पकड़ लिया लेकिन फिर भी कल्पना नहीं मानी और गोली दाग दिया ।
आगे बताया कि जब मैं ससुराल जाता था तो मेरी पत्नी कल्पना, ससुर, सास, उसकी मौसी, कहा करते थे कि तुम कोई काम नहीं करते हों और तुम्हारे पिता के पास बहुत पैसा जमीन जायदाद है उनसे पैसा लेकर हम सबका खर्चा उठाओ। जिसके बाद मृतक लवलेश द्वारा अपने पिता से पैसे की मांग की गई थी लेकिन बात नहीं बनने पर पत्नी उससे लड़ाई झगड़ा करने लगी। मृतक लवलेश के पिता का आरोप है कि मेरी बहू और उसके घर वालों द्वारा प्लान बनाकर मेरे बेटे की हत्या कराई गई है और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है, मामले की शिकायत कई बार पूरामुफ्ती थाना में किया गया लेकिन पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किया है शिकायत करने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है, पीड़ित पिता ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस संगीन मामले की ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments