Ticker

6/recent/ticker-posts

संगीत शिरोमणि डॉक्टर रुचि रानी गुप्ता की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग, अयोध्या में आयोजित हुआ कार्यक्रम...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

लखनऊ : विख्यात संगीत शिरोमणि डॉक्टर रुचि रानी गुप्ता ने अपने शिष्यों के साथ अयोध्या राम जन्म भूमि के तुलसी मंच पर सांगीतिक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपको बतादें कि डॉक्टर रुचि रानी ने प्रयागराज, कोलकाता, दिल्ली, बनारस, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर इत्यादि प्रतिष्ठित मंचो पर सांगीतिक प्रस्तुति दे चुकी हैं। संगीत नाटक अकादमी, युवा उत्सव, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, जेसी आई इत्यादि द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं। इनके लगभग 40 सांगीतिक लेख एवं तालो का पारस्परिक संबंध एवं तबला तालीम पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं। आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय एक शोधकर्त्ता जेआरएफ, एसआरएफ के रूप में 6 वर्षों तक संगीत शिक्षण का कार्यभार संभाला है। वर्तमान में लखीमपुर खीरी में ताल वाद्य एकेडमी द्वारा संगीत की शिक्षा प्रदान कर रही है एवं मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से भारत में 2021में तबला विषय में एक मात्र चयनित होकर प्रोजेक्ट कार्य कर रही है ।

डॉक्टर रुचि रानी ने बीएड, एमए अंग्रेजी साहित्य एवं तबला वादन, नेट, जेआरएफ, एसआरएफ, सीई टी, 2009/2010 में संगीत प्रवीन में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। रूचि ने 2017 मे ऑल इंडिया तबला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 27 फरवरी  2017 प्रयाग संगीत समिति की कांफ्रेंस में तबला वादन प्रस्तुत किया था वहीं जिस संगति कार्यक्रम मैं उनकी प्रस्तुति होती है पर माहौल संगीतमय हो जाता है। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में हुए इस कार्यक्रम में डॉक्टर रुचि रानी गुप्ता की प्रशंसनीय प्रस्तुति को देखते हुए हुए कार्यक्रम आयोजित कराने वाले सांस्कृतिक संस्थान की तरफ से उन्हें कलाकारों के साथ मंच पर ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।

Post a Comment

0 Comments