Ticker

6/recent/ticker-posts

लकड़ी माफियाओं ने रातों रात काट दिया विशालकाय पीपल, जिम्मेदारों ने आंखों में बांधी काली पट्टी...

रिपोर्ट-नरेंद्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र की चौकी बम्हरौली अंतर्गत बम्हरौली झपिया में शिव मंदिर रोड के पास स्थित पुराने पीपल के पेड़ को लड़की माफियाओं ने रातों रात काटकर सफाचट कर दिया‌। मुहल्ले के लोग का कहना है कि वह अपनी धार्मिक आस्थाओं के चलते पीपल पर पूजा पाठ भी करते थे लेकिन बीते 26 अप्रैल 2024 को पेड़ मालिक ओमप्रकाश उर्फ बच्चा ने लकड़ी माफियाओं से मोटी रकम लेकर पेड़ को बेच दिया। उसके बाद लकड़ी माफियाओं ने जब पेड़ पर चढ़कर पेड़ को काटना शुरू किया तो कुछ पड़ोसियों ने पेड़ मलिक को मना किया बोला कि यह हम लोगों का बहुत ही पुराना धार्मिक पेड़ है और पुराने समय से ही हम और हमारे पूर्वजों के आस्थाओं से जुड़ा हुआ है। लगातार हम लोग अपनी-अपनी आस्थाओं के चलते पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं इसलिए इस पेड़ को मत काटो, मलिक और पड़ोसियों से बहस होने के बाद पेड़ मलिक ने उस दिन पेड़ को कटवाने से मना कर दिया। पड़ोसियों को लगा कि अब पेड़ नहीं काटेंगे लेकिन उसके दूसरे ही दिन पेड़ मलिक और लकड़ी माफियाओं ने रातों-रात ही पेड़ को काटकर पूरी लकड़ी वहां से उठवाकर सफा क्षचट कर दिया। जब सुबह पड़ोसियों ने देखा तो संबंधित अधिकारियों को सूचित किया लेकिन उसके बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा। पेड़ मलिक और लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही भी किया है जिम्मेदारों की इसी उदासीनता के कारण आए दिन लकड़ी माफियाओं के द्वारा बेखौफ तरीके से जगह जगह पर हरे भरे पेड़ों को लगातार काटा जा रहा है। पड़ोसियों ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है। बताते चलें कि बीते 15 दिनों पहले इसी पेड़ के पास में दो हरे नीम के पेड़ों को काटा जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ काटने पर रोक लगा दी थी। लेकिन बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए दूसरे घटना को अंजाम दे दिया है अब देखना ये है कि इस मामले में जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते हैं ।

Post a Comment

0 Comments