Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरियों का खुलासा करने में फिसड्डी साबित हो रही है पुलिस, संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बढ़ा चोरों का पैराग्राफ...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है चोर गिरोह के सदस्य घटनाओं को अंजाम देकर आराम से फरार हो रहे हैं। वहीं संदीपन घाट थाना पुलिस सूचना के बाद भी घटनाओं का खुलासा करने में फिसड्डी साबित हो रही है, जिससे पुलिसिया कार्य शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्राम पंचायत गौसपुर के पंचायत भवन से कम्प्यूटर, इंवाइटर और भी अन्य कई सामान चोर उठा ले गए थे जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन काफी समय बाद भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है। कोइलहा सरकारी स्कूल में छह महीने के अन्दर दो बार चोरी की घटना को गिरोह ने अंजाम दिया है। मामले की सूचना प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी है लेकिन स्कूल में चोरी की घटना का भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है, गौसपुर और हुसौनमई गांव से बकरी की चोरी की घटनाएं भी पुलिस अभिलेखों में कैद होकर रह गई है। क्यामुद्दीनपुर से बकरी बकरे की चोरी करने में चोर सफल हुए हैं इस घटना का भी खुलासा नहीं हुआ है, मूरतगंज पुलिस चौकी के सामने से गिरोह के सदस्य ट्रक उठा ले गए। कई दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक चोरी की घटना का भी खुलासा नहीं हुआ है ग्राम पंचायत नादिर अली के पंचायत भवन से कम्प्यूटर इन्वाइटर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरे और अन्य कई सामान की चोरी हो चुकी है। इस मामले के खुलासे में भी पुलिस फिसड्डी साबित हुई है, काजीपुर में सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी की घटना के खुलासे में अभी तक पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है, इसके अलावा भी इलाके में तमाम घटनाओं को गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है जिनका खुलासा थाना चौकी पुलिस नहीं कर सकी है। आखिर कब तक आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहेगा, जबकि थाना पुलिस केवल वसूली में मस्त दिखाई पड़ रही है अपराधियों पर अंकुश लगाने में थाना पुलिस पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। जिससे इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल है आखिर कब तक घटनाओं का खुलासा होगा या फिर घटनाएं पुलिस अभिलेखों में दम तोड़ती रह जाएंगी। कब तक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्यवाही कर आगे की घटनाओं को रोकने का ठोस प्रयास थाना पुलिस द्वारा किया जाएगा लेकिन अब आम जनता इस बात का जवाब चाहती है ।

Post a Comment

0 Comments