Ticker

6/recent/ticker-posts

चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो देवी भवन में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

जम्मू-कटड़ा रियासी : शारदीय नवरात्रि खत्म होने को है। जिसे देखते हुए वैष्णो देवी भवन पर भक्तों का जन सैलाब उमर पड़ा। कटड़ा में नवरात्र के आठवें दिन श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला। श्रृद्धालु कटड़ा से पंजीकरण कक्षा से यात्रा आर.एफ.आई.डी. हासिल करके आगे बढ़ते नजर आए। मां वैष्णो देवी भवन कटड़ा के त्रिकुटा पहाडियों में स्थित है। नवरात्रि के दिन भक्तों की अधिक भीड़ वैष्णो देवी में देखने को मिलती है। वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा में कटड़ा के आधार शिविर से लगभग 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मुख्य मंदिर तक लगभग 13 से 14 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई शामिल है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर वैष्णो देवी मंदिर को देशी-विदेशी फलों और फूलों से सजाया गया है। भक्तजन जयकारे लगाते हुए इस कठिन यात्रा पर निकलते समय भक्तों का उत्साह और भक्ति को देखने को मिलती है। रास्ते में 'जय माता दी' के जयघोष और भजन गाते भक्तजन नजर आते है। भक्तजन कटड़ा से बाणगंगा स्नान कर चरण पादुका दर्शन फिर गर्भजून पर्ची कटवा कर माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते है। माता रानी का दर्शन करने के बाद भक्त फिर 2 किलोमीटर ऊपर लंबी चढ़ाई करके बाबा भैरों नाथ जी का दर्शन करते है। पौराणिक कथाओं अनुसार बताया गया है, कि माता वैष्णो देवी दर्शन करने के बाद बाबा भैरों नाथ का दर्शन करना जरुरी होता है, तभी भक्तों की यात्रा संपूर्ण व  मनोकामना पूरी होती है। वैष्णो देवी में नवरात्रि के दिन नौ दिनों का उत्साह समाप्त हो चुका है। इस दौरान श्रृद्धालुओं का बड़ा हूजूम माता के दर्शन के लिए पहुंचा था। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने बताया कि लगभग तीन लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने कटड़ा में वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन कर आर्शिवाद प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments