रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रांतर्गत उत्कर्ष क्लासेस कोचिंग में आयोजित साइबर अपराध से बचाव की जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिभाग किये लगभग 300 बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। जागरुक करते हुए यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होने की दशा में तत्काल 1930 पर काल एंव www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली टीम-1.उ0नि0 विनोद कुमार साइबर सेल प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज।2.उ0नि0 अमित कुमार मौर्या, साइबर हेल्प डैस्क थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.क0आ0 ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
0 Comments