Ticker

6/recent/ticker-posts

बेखौफ तरीके काटे जा रहे प्रतिबंधित हरे पेड़, रातों दिन लकड़ी माफिया कर रहे हरियाली नष्ट...

रिपोर्ट जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट कोतवाली क्षेत्र के बदनपुर, हर्रायपुर, जलालपुर मरधरा, महंगाव, मूरतगंज, शोभना बसेड़ी, सकाढ़ा, सैंता आदि दर्जनों गांवों में बीते एक वर्ष से लकड़ी माफियाओं ने इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोलिंग आरा मशीन लेकर प्रतिदिन हरे पेड़ के कटान कर रहे हैं। प्रतिदिन इलाके में हरे पेड़ का कटान हो रहा है मंगलवार सुबह भी लकड़ी माफिया ने कई पेड़ काट डाले हैं। पुलिस चौकी के बगल में स्थित चाय के दुकानदारो के यहाँ दर्जनों लकड़ी माफिया पूरे दिन पुलिस के नाक नीचे सेटिंग और घुस खोरी में मस्त रहते हैं। लकड़ी माफिया की साठगाँठ के चलते लगातार संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हरियाली नष्ट हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार मौके के आस पास बकरी चरा रहे बच्चों से पूछने पर बताया कि वृक्ष काट रहे लोग आपस की बातचीत में गामा और सुरेश लकड़ी माफिया का नाम ले रहे थे। मरधरा, जलालपुर के मध्य लकड़ी माफियाओं ने हरे मोटे नीम का पेड़, गूलर का पेड़ बगैर क्षेत्रीय वन दरोगा के जानकारी के काट दिया। जिसके बाद अब वाहनों के जरिए हरे पेड़ की लकड़ियों को आरा मशीनों में पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस चौकी वन विभाग और लकड़ी माफिया की साठगाँठ के चलते इलाके की हरियाली नष्ट हो रही है। लगातार लकड़ी माफिया द्वारा रात में पेडों को काटा जा रहा है लकड़ी माफिया द्वारा बीती रात शोभना बसेड़ी के क्षेत्र में कई हरे पेड़ काट दिए गए हैं, चर्चाओं पर जाएं तो 3 महीने के बीच सैकड़ो हरे पेड़ लकड़ी माफिया द्वारा काटे गए हैं लेकिन इसके बाद भी वन विभाग के रेंजर से लेकर चौकी पुलिस ने लकड़ी माफिया की कटान पर रोक नहीं लगाई है। अभी तक लकड़ी माफिया पर मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी वन विभाग और चौकी पुलिस द्वारा नहीं की गई है, जिससे इलाके में पर्यावरण का संकट उत्पन्न हो रहा है क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए लकड़ी माफिया पर कार्यवाही कराये जाने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments