Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज लोभियों की प्रताड़ना से परेशान हुई विवाहिता, पुलिस थाने का लगा रही चक्कर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में मंगलवार को आईजी परिक्षेत्र कार्यालय पर ससुरालियों के दहेज उत्पीड़न से परेशान एक पीड़ित महिला ने आईजी को बताया कि उसके ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं पूरा मामला सुनने के बाद आईजी ने स्थानीय थाना को ससुरालियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बतादें कि सुलेखा यादव पुत्री स्वर्गीय राम प्रकाश यादव पत्नी कृपाशंकर यादव निवासी साकिन हरपुर सौध पोस्ट कैलीडीह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ का आरोप है कि उसकी शादी दिनांक 02 मार्च 2020 को उसके पिता के निवास स्थान जूहीगड़ा थाना बारादेवी जनपद कानपुर उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई थी। शादी में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर स्त्रीधन, जेवर कपड़े, अर्टिका कार, 5 लाख रूपया नकद घरेलू सामान आदि दिया था। किन्तु उसके ससुराल वाले उससे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है तथा दहेज के रूप में 5,00,000 रुपए नकद और कानपुर नगर में जमीन की मांग करते है। आरोप है कि पीड़िता का पति यूपीएसएलडीसी में टी-जी-2 के पद पर लखनऊ में कार्यरत है। तथा बराबर उसको दहेज को लेकर मारता पीटता है। पूर्व में दिनांक 31/1/2024 को प्रार्थिनी की सास व ननद ने मिलकर प्रार्थिनी के ऊपर जान से मारने की नीयत से खौलता हुआ दूध डाल दिया था जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है ।

पीड़िता के साथ उसके ससुराल वाले कई बार मारपीट कर चुके हैं उसने बताया कि ससुरालियों के इसारे पर एक व्यक्ति द्वारा जबरन उसके कमरे में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया था जिसकी एफआईआर थाना फतनपुर प्रतापगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 41/2024 के अन्तर्गत धारा 452, 323, 354 (ख) आईपीसी के तहत पंजीकृत हैं। अब ससुरालीजन पीड़िता को बराबर जान से खत्म कर देने की धमकियां दे रहे है तथा षडयंत्र कर रहे है पीड़िता को अशंका है कि किसी भी समय मुकदमा की पैरबी करने आते जाते वक्त या उसके घर पर उक्त लोग संगीन वारदात कर सकते हैं, फिलहाल मामले को सुनने के बाद आईजी परिक्षेत्र ने पीड़िता को कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

Post a Comment

0 Comments