Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना धूमनगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से दो चेन व एक स्कूटी बरामद किया...

रिपोर्ट- विकास पटेल

प्रयागराज : थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 225/24 धारा 392 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 262/24 धारा 392 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त अभिनव शर्मा पुत्र दिलीप शर्मा निवासी 500B/7P मीरापुर थाना अतरसुइया प्रयागराज को आज दिनांक 12.06.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर धुस्सा पेट्रोल पम्प व हनुमान मन्दिर के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से उक्त अभियोगों से सम्बन्धित लूट की 01- 01 चेन (पीली धातु) व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी (कूटरचित नम्बर प्लेट) बरामद की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोगों में धारा 411/467/468/471/420 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई तथा बरामद स्कूटी को अंतर्गत धारा 207 MV एक्ट में सीज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अभिनव शर्मा पुत्र दिलीप शर्मा निवासी 500B/7P मीरापुर थाना अतरसुइया प्रयागराज, उम्र 23 वर्ष। सम्बन्धित अभियोगों का विवरण- 1. मु0अ0सं0- 225/24 धारा 392/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0- 262/24 धारा 392/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। आपराधिक इतिहास का विवरण- 1.मु0अ0सं0- 1222/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.मु0अ0सं0- 1221/20 धारा- 307 भा0द0सं0  थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.मु0अ0सं0- 1218/20 धारा- 392, 411, 413, 414  भा0द0सं0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.मु0अ0सं0- 1217/20 धारा- 392, 411, 413, 414 भा0द0सं0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 5.मु0अ0सं0- 1212/20 धारा- 392, 411, 413, 414 भा0द0सं0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 6.मु0अ0सं0- 1190/20 धारा- 392, 411, 413, 414 भा0द0सं0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 7.मु0अ0सं0- 1169/20 धारा- 392, 411, 413, 414 भा0द0सं0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज। 8.मु0अ0सं0- 0229/18 धारा- 13 जुआ अधि0 थाना अतरसुईया कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- लूट की 02 चेन (पीली धातु) व 01 स्कूटी (कूटरचित नम्बर प्लेट।) गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 सुशील कुमार सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. हे0का0 रुद्र प्रताप सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments