Ticker

6/recent/ticker-posts

मुहर्रम को लेकर संदीपन घाट थाना ने कराई बैठक, पुलिस के अधिकारियों ने किया लोगों से संवाद...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 



कौशाम्बी : संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज मेला बाग स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को थाना प्रभारी बृजेश करवरिया के द्वारा थाना क्षेत्र के कई गांव के ताजियादारों और अन्य संभ्रांत लोगों की शान्ति बैठक बुलाई गई। जिसमे पहुचे क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व एसडीएम चायल ने अध्यक्षता करते हुए लोगो को मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। संदीपन घाट थाना प्रभारी बृजेश करवरिया ने मोहर्रम त्यौहार में उठने वाली ताजिया जुलूस को लेकर ताजियादारो से वार्ता कर स्थित जाना सामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। जुलूस में डीजे बजाने पर रोक रहेगी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई है। बैठक में महगांव, उजिहनी आइमा, मलाक मोइद्दीनपुर, कोइलहा, कासिया पूरब, मूरतगंज, आलम चंद्र बजहा, बड़े गांव, पट्टी परवेजा बाद, असतुल्ला गंज, असरापुर आदि गांव के लोग शामिल हुए। मुहर्रम त्यौहार में आपसी सौहार्द प्रेम भाई चारा बनाए रखने की अपील करते हुए ताजिया जुलूस का शुरुआत व समापन का समय शाम 7:30 बजे तक रखा गया अधिकारियों ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि यदि कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम चायल द्वारा बैठक में शामिल लोगों को ताजिया को ज्यादा ऊंची नहीं बनाने को कहा। जिससे कोई हादसा नहीं हो। बैठक में शामिल ताजियादारों ने बिजली के तारों काटिया और अन्य रुकावटों को बताया। जिसमे थाना प्रभारी ने लोगो को आश्वासन दिया कि पुलिस हर संभव मदद करने को तैयार हैं ।

Post a Comment

0 Comments