Ticker

6/recent/ticker-posts

आरा मशीन में लकड़ी काटने की आड़ में कट रहे हरे पेड़, जिम्मेदारों की मिली भगत से हो रहा खेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

 


कौशाम्बी : योगी सरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदारों को फरमान जारी किया है लेकिन योगी सरकार का फरमान जिम्मेदारों के लिए हवा-हवाई है ग्रामीण क्षेत्र में आरा मशीन पर धड़ल्ले से हरी लकड़ी कट रही है। शासन वन क्षेत्र बढ़ाने के नाम पर पौधारोपण सहित कई अन्य योजनाएं चला रहा है,लेकिन इन योजनाओं का कोई भी सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहा है प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी नींद में हैं जो हरियाली की दुश्मन बनी हुई है। बतादें कि उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में चायल तहसील क्षेत्र में इन दिनों वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से वन माफिया हरे पेड़ों पर आरा चलवा रहे हैं। वन माफियाओं पर पुलिस और वन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है, चायल सर्किल क्षेत्र में हरे पेड़ों पर वन माफिया आरा चलवा रहे हैं वन माफिया द्वारा हरे पेड़ों पर चल रहे आरे के बारे में प्रशासन से लेकर वन विभाग तक को जानकारी है लेकिन वन माफिया पर कार्यवाही नहीं हो रही है चायल सर्किल की विभिन्न सड़कों पर दिनभर हरी लकड़ी ट्राली पर लादकर ट्रैक्टर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं लेकिन वन विभाग और पुलिस के जिम्मेदार आंखे बंद कर लेते हैं क्योंकि माल मिलता रहता है ।

Post a Comment

0 Comments