Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में हुई खेल प्रतियोगिता, राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल और कॉलेज के तत्वधान में खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सलाहकार डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। इस उद्घाटन समारोह स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता मैच बालिका वर्ग में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल और आदर्श एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने आदर्श एकेडमी को 5-3 से पराजीत करके विजय प्राप्त किया। इसी प्रकार फाइनल मैच बालक वर्ग में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल का मुकाबला एमवी कॉन्वेंट स्कूल से हुआ, जिसमें पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने एमवी स्कूल को 10-8 से पराजीत करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बालिका वर्ग में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल का मुकाबला पारुल चौधरी 9 पीपीएस से हुआ जिसमें पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने पारुल चौधरी 9 को 2 अंको से पराजीत करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉक्टर शुक्ला ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे देश के ही नहीं विश्व में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद्र जी की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है ।


डॉक्टर शुक्ला ने ये भी कहा कि अगर हमें फिट रहना है तो हमको खेल और योग से जुड़ना होगा तभी हम जीवन पर्यंत रह पाएंगे। कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या डॉक्टर श्वेता जायसवाल, स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका निर्मला पांडे, अनुज सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह, जितेंद्र वर्मा, जीतेंद्र कुमार, अतर सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रकाश प्रजापति राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश पाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी ने किया, कर्यक्रम के समापन के अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा सचिव जगदीश मौर्य ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त विजेता टीमों एंव छात्र/छात्राओं को ट्राफी, मेडल एंव अन्य पुरुस्कारों  से भी सम्मानित किया गया ।


Post a Comment

0 Comments