Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन दिलाने के नाम पर किसान से 35 लाख की ठगी, शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी 


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली चौकी अंतर्गत एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति द्वारा किसान को जमीन दिलाने के नाम पर उससे 35 लाख रुपए ठग लिए है। किसान को अब ना ही जमीन मिल रही है ना ही उसके पैसे लौटाए जा रहे हैं जिसके वह पुलिस थानों के चक्कर काट रहा है। उसकी कोई नही सुनता बस यहां आओ वहां जाओ कहकर टाल दिया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की बम्हरौली चौकी अंतर्गत बाकराबाद बम्हरौली गांव का रहने वाला पीड़ित किसान प्यारे मोहन पुत्र स्वर्गीय जगमोहन एक सीधा साधा किसान है जिसे कुछ दबंग और ठग किस्म के लोगों ने जमीन (खेत) दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ले लिए। लेकिन उसे जमीन का एक टुकड़ा भी नही मिला है आरोप है कि उक्त जालसाजों ने कूट रचित तरीके से उससे पैसे की ठगी कर लिया है। अब जमीन या पैसा वापस मांगने पर किसान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है जिससे वह डरा सहमा है ।

पीड़िता किसान का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से करने के बाद भी आरोपी अशोक कुमार, कल्लू और लालचंद्र को थाना चौकी में कुर्सी पेश की जाती है। उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है। पुलिस द्वारा उसे हिला हवाली में कोर्ट जाओ, कमिश्नर के पास जा जाओ बताकर टाल दिया जाता है। जबकि बैंक द्वारा लेन देन का पूरा ब्यौरा (स्टेटमेंट) किसान के पास मौजूद है जिसे उसने पुलिस के सामने कई बार सामने कर दिया। लेकिन आरोपियों पर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब तो शिकायत करने पर पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकियां उक्त लोगों द्वारा दी जा रही है। पीड़ित किसान ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर जालसाजों पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments