Ticker

6/recent/ticker-posts

कसेंदा गांव में हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट, ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान और सचिव पर आरोप...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी 


कौशाम्बी : जनपद में चायल ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कसेंदा में गांव में उजाला करने के नाम पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मिल अभिलेखों में 4 लाख 13 हजार रूपए की लागत दिखा दिया है। जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने जो स्ट्रीट लाइट दिखा रहे हैं वो जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाया है। जिसको ग्राम प्रधान और सचिव ने दिखा कर फर्जी तरीके से स्ट्रीट लाइट के नाम पर सरकारी धन निकाल लिए हैं ।

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में भी जमकर धांधली की जा रही है विकास का कहीं कोई अता पता दिखाई नही दे रहा है जिससे जिम्मेदारों की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ी है। ग्राम पंचायत में सड़क नाली खड़ंजा के नाम पर जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त हो रहा है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments