Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार दे रही दिव्यांगो को धनराशि, दिव्यांग व्यक्ति विवाह प्रोत्साहन योजना...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : सरकार इन दिनों दिव्यांग जनों के लिए बेहतर योजना लेकर आई है इस योजना से तहत आवेदन करने पर उन्हें धनराशि पुरस्कार धनराशि प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने पर15000 रुपए तथा केवल युवती के दिव्यांग होने पर 20000 रुपए एवं दोनों के दिव्यांग होने पर 35000 रुपए की धनराशि दी जायेंगी। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री विकास वर्मा ने देते हुए बताया कि  शादी के समय युवक की उम्र 21 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, दम्पत्ति आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए एवं ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए बेवसाइट http//divyangjan.upsdc.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय कक्ष सं0-28 विकास भवन भू-तल विकास भवन मंझनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकतें हैं ।
Pm Yojana divyang Yojana 

Post a Comment

0 Comments