रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय मार्ग सं0-731 ए राम वनगमन मार्ग की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मार्ग सं0-731 ए राम वनगमन मार्ग की प्रगति रिपोर्ट मय फोटोग्राफ की पी0पी0टी0 तैयार कराये जाने, निर्माणाधीन मार्ग में एकल मार्ग, डायवर्जन के संकेतक लगाते हुये कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से शीध्रता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मिट्टी खनन के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव में माइनिंग प्लान संलग्न करने एवं निर्माणाधीन मार्ग में आ रही सरकारी संरचनाओं को हटाने/प्रतिकर वितरण के लिए की जा रहीं कार्यवाही का शीध्रता से निस्तारण कराते हुये प्रति सप्ताह विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट, सक्षम प्राधिकारी (भू0अ0)/अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, एल0आर0सी0 वासुदेव त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता नितिन कुमार एवं अवर अभियन्तागण- चन्द्र प्रकाश गुप्ता, विमल कुमार, पंकज जायसवाल तथा श्री आशीष कुमार पाण्डेय उपस्थित रहें।
0 Comments