Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला, झूंसी पुलिस द्वारा 1,74,000 रुपये कराये गये वापस...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुई महिला श्रीमती कल्पना यादव पत्नी सुरेन्द्र कुमार यादव निवासिनी ग्राम भदकार नीबीकलां थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना पर सूचना दी गयी कि फोनपे के माध्यम से आवेदिका के खाते से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करते हुए 1,74,000/- रुपये एक लाख चौहत्तर हजार रुपए ट्रांसफर करा लिये गये हैं। इस संबंध में आवेदिका द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत सं0- 33102220012351 पंजीकृत किया गया तथा आवेदिका की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 155/2024 धारा- 420 भा0द0वि0 और 66 IT ACT पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदिका के खाते से कटे हुये 1,74,000/- रुपये एक लाख चौहत्तर हजार रुपए को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी द्वारा होल्ड कराया गया। दिनांक- 29 सितम्बर 2024 को आवेदिका के खाते से कटे हुए, होल्ड कराये हुए 1,74,000/- रूपये आवेदिका के खाता में वापस कराये गये। अपनी धनराशि वापस पाकर आवेदिका और उनके परिजनों का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो उस व्यक्ति को साइबर हेल्पलाइन-1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और यदि 24 घण्टे से ऊपर हो गये हैं तो www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, मामले में कार्यवाही के दौरान निरीक्षक ओमप्रकाश यादव थाना दारागंज, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments