Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योजना, छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्र छात्रायें 20 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


 कौशाम्बी  : जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सच्चिदानन्द यादव ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए छात्र/छात्रायें 20 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। ऑनलाइन आवेदन में आवेदकों द्वारा हुई त्रुटियों को दिनांक 23 सितम्बर 2024 तक संशोधन किया जायेंगा। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा दिनांक 10 नवम्बर 2024 को जनपद स्तर पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए अर्हतायें-शौक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा सात (7) की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है अंको के साथ उत्तीर्ण की हो, ऐसे छात्र/छात्रायें जो सत्र 2024-25 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय परिषदीय के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो एवं ऐसे छात्र/छात्राएं जिनके अभिभावक की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से 3,50.000.00 ( तीन लाख पचास हजार रुपए मात्र ) से अधिक न हो निर्धारित की गई हैं। आगे उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्रायें सम्मिलित होने के लिए अर्ह नही हैं। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेंगा। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए कुल 15143 सीट का कोटा निर्धारित किया गया हैं ।

जिसका जनपदवार अलग-अलग संख्या में कोटा निर्धारित है इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण देय होगा। मेरिट के आधार पर चयनित छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति के रुप में रु0-1000 प्रतिमाह की दर से रु0-12000 वार्षिक छात्रवृत्ति प्रस्तावित हैं, जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत देय होगी। परीक्षा में सफल होने के पश्चात भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देय है। शैक्षिक सत्र के व्यवधान होने पर यह छात्रवृत्ति देय नहीं होगी ।
Rashtriy aay chhatravritti Yojana 

Post a Comment

0 Comments