रिपोर्ट-आकाश कुमार
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक-17 सितम्बर 2024 को 3 अभियुक्तों संतोष यादव पुत्र जवाहर लाल निवासी गोपालपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, मोहम्मद आलम पुत्र मुन्ने नवाब निवासी ग्राम टिकरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, नरेश यादव पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम टिकरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये सतीश पान की गुमटी के पीछे सब्दरगंज थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते, माल फड़ 3250 रुपये और जामा तलाशी के 2370 रुपये नकद बरामद किये गये। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-192/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया, तदोपरांत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाह की गयी। पकड़े गए जुआरियों का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। अभियुक्त मोहम्मद आलम उपरोक्त मु0अ0सं0-336/20 धारा 354क/419/506 भा0द0वि0 व 3(2)(V) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज, मु0अ0सं0-187/2023 धारा 147/323 भा0द0वि0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। मु0अ0सं0-345/21 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज, मु0अ0सं0-325/15 धारा 406/420/504/506 भा0द0वि0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। वहीं अभियुक्त नरेश यादव उपरोक्त के विरुद्ध मुअ0सं0-117/2017 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। इन जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश यादव, राहुल चौधरी, कांस्टेबल अनिल कुमार थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments