Ticker

6/recent/ticker-posts

जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा में कक्षा 6 में प्रवेश शुरू, अभ्यर्थी 23 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


 कौशाम्बी  : जनपद में प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्ष 2024 में जवाहर नवोदय विद्यालय टेवां में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। सत्र 2025-26 में जनपद के सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा-5 में अध्ययनरत समस्त अभ्यर्थी सरकार की अधिकृत बेबसाइट www.navodaya.gov.in  पर दिनांक 23 सितम्बर 2024 तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए विद्यालय के कार्यालय से भी सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी सहज जन सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

नवोदय विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जाती है गरीब योग्य बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार की इसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल किया है। ग्राम पंचायतों की सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को इसमें सबसे पहले वरियता दी जाती है या फिर उन विद्यालयों के बच्चों को शामिल किया जा आता है जिन्हें सरकार द्वारा मान्यता दी गई है। कौशाम्बी जिले में रहने वाले किसी भी जगह के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय टेवां में कक्षा 6 में प्रवेश पा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितम्बर 2024 तक रखी गई है इससे पहले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments