रिपोर्ट-विकास कुमार
#प्रयागराज : जनपद में थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 431/2024 धारा 303(2) बीएनएस और 3/5 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित 8 अभियुक्त वशीक पुत्र मोहम्मद मंजूर आलम निवासी जनपद अररिया बिहार, गुलाब पुत्र अंसार आलम निवासी जनपद अररिया बिहार, कलाम पुत्र मुहसीम निवासी जनपद अररिया बिहार, गुलशेर आलम पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी जनपद अररिया बिहार, सोनू पुत्र मुन्ना निवासी जनपद अररिया बिहार, गुलाम पुत्र मोहम्मद अमरूल निवासी जनपद अररिया बिहार, मुर्शीद आलम पुत्र वाजबुल निवासी जनपद अररिया बिहार, शालू पुत्र जलील अहमद निवासी 141 अटाला जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15 सितम्बर 2024 को जागृति विहार कॉलोनी कालिंदीपुरम आवास योजना के सामने 120 फीट रोड थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से तार से भरी 7 प्लास्टिक की बोरी, 2 फावड़ा और 4 गईता/कुदाल बरामद किये गये। जिसके बाद बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
0 Comments