Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगों को सरकार दे रही मुफ्त में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर वैशाखी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने की योजना संचालित है। जिसमें ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण नहीं हों, ऐसे इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अन्दर सरकार की अधिकृत वेबसाइट http//divyangjanup.upsdc.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री विकास वर्मा ने देते हुए बताया कि आवेदक ऑनलाइन फार्म भरते समय दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति को स्वप्रमाणित कर आवेदन पत्र के साथ वेबसाइड पर अपलोड अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, कक्ष सं0-28 विकास भवन भू-तल, मंझनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकतें हैं ।

ट्राई साइकिल देने की योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल हैं सरकार की यह अच्छी पहल है दिव्यांग जनों को मुफ्त में ट्राई साइकिल मुहैया कराई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांग जनों को योजना के अंतर्गत बताये गये सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की जांच पड़ताल होने के बाद दिव्यांग आवेदक को मुफ़्त में सरकार की तरफ़ से ट्राई साइकिल दी जायेगी। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में रह रहे दिव्यांगजन अपने जिले के विकास भवन में जाकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कार्यालय में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Muft TRAI cycle Yojana Divyang Sashaktikaran Yojana

Post a Comment

0 Comments