रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत मूरतगंज ब्लाक के पक्सराई गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय से एक मामला निकल कर सामने आ रहा है जिसमें फर्जी तरीके से नाम बदल कर एक व्यक्ति शिक्षामित्र के तौर पर कार्य कर रहा है जो सरकार एवं शिक्षा विभाग को धोखा दे रहा है। जिसकी शिकायत लम्बे समय से की जा रही है लेकिन विभाग की ढिलमुल रवैया और मिली भगत के चलते शिक्षा मित्र पर कोई कार्यवाही नही हो पाई है। शिकायतकर्ता पन्ना लाल पुत्र रामसूरत ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय पक्सराई में कार्यरत एक शिक्षा मित्र का नाम परिवारिक रजिस्टर में कुछ और प्राथमिक विद्यालय पक्सराई में कुछ और नाम से शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि उक्त शिक्षामित्र फर्जी तरीके से नाम और जन्म तिथि बदलकर नौकरी कर रहा है जबकि पारिवारिक रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों में उसका दूसरा नाम अंकित है ।
शिकायतकर्ता पन्ना लाल का कहना है कि उक्त शिक्षामित्र विभाग को गुमराह करके फर्जी तरिके से सरकार का वेतन ले रहा है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल शिक्षामित्र पद से निकालकर सरकारी धन की रिकवरी कराये जाने की जरुरत है। शिकायतकर्ता ने मामले में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को सारे दस्तावेज साक्ष्यों के साथ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments