ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में करैली थाना क्षेत्र के की रहने वाली पीड़िता निशा निषाद पुत्री बिरजू निषाद निवासी बक्सी मोढ़ा का आरोप है कि उसके पिता को पुलिस बिना कुछ बताये गिरफ्तार करके थाने ले गई थी। अब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसके पिता का कोई पता नहीं है। पुलिस से पूछे जाने पर बताया गया कि वह फरार चल रहा है बस उसके घर दबिश दी गई थी लेकिन वह नहीं पकड़ा गया। उसके खिलाफ संगीन मामला पंजीकृत हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर पीड़िता का पिता कहा गायब हो गया है इस मामले में गंभीर जांच की जरूरत है या पीड़िता के परिजन धूठ बोल रहे हैं या पुलिस। वहीं पीड़िता का कहना है कि कोरोना काल के दौरान उसके चाचा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी जिसमें माफिया अजीत गैंग के लोग शामिल थे। हत्या में पीड़िता का पिता मुख्य वादी पैरोकार हैं उसकी बेटियां गवाह है। पीड़िता ने आशंका जताई है कि उक्त आरोपी गण स्थानीय पुलिस की मिली भगत से उन्हें परेशान कर रही है उनके खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमें दर्ज करके उन पर सुलह समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा है ।
बीती 22 सितम्बर 2024 की रात करैली थाना पुलिस ने जबरन घर में घुसकर पीड़िता को पिता को ले जाती है और उसी दिन से वह गायब हैं। उनके द्वारा बनाये गये वीडियो वाला मोबाइल भी पुलिस छीन ले गई है इस मामले में जब सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस के जवान रात्रि मे आरोपी के घर दबिश देने गये थे लेकिन वो वहां से भाग गया। आरोपी के घर वाले पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए मनगढ़ंत कहानी बता रहे हैं। फिर मेरे द्वारा मामले में जांच पड़ताल की जा रही हैं। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डाक पत्र भेजकर शिकायत किया है ।
0 Comments