Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला में केवीके कौशाम्बी को किया गया सम्मानित, केन्द्र प्रमुख ने दी जानकारी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में कृषि विज्ञान केन्द्र के स्टेनो ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों की वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन भा0कृ0अनु0प0 कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 24 से 26 सितम्बर के दौरान किया जा रहा है। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी मंत्री कृषि कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार रहे। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के सभी 89 कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा विगत वर्ष में किये गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा होनी है। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में माननीय मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर अजय कुमार को केन्द्र द्वारा संचालित ग्रामीण युवाओं को कृषि के प्रति आकर्षित करना (आर्या) परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। यह आर्या परियोजना कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी द्वारा जनपद में वर्ष 2019-20 से संचालित की जा रही है। जिसमे ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं बीज उत्पादन जैसे आय सृजित उद्यमों से जोड़जा रहा है। केन्द्र द्वारा विगत पांच वर्षो में लगभग 125 ग्रामीण युवाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं बीज उत्पादन की यूनिट स्थापित करवाया गया है तथा इन सभी युवाओं ने अपनी यूनिट में लगभग 250 अन्य लोगो को रोजगार प्रदान किया है ।

जिससे ग्रामीण युवाओं का शहर की तरफ पलायन भी कम हुआ है। आर्या परियोजना के बीज उत्पादन कार्यक्रम से कृषको के माध्यम से ब्रीडर एवं फाउंडेशन बीज उपलब्ध करते हुए धान, सरसों, गेंहू, उर्द एवं मूंग का बीज उत्पादन कराया जा रहा है जिससे जनपद के कृषको को अधिक उत्पादन देने वाली नवीनतम प्रजाति के बीज आसानी से उपलब्ध हो जाते है। केवीके द्वारा धान, सरसों एवं गेंहू की ऊसर रोधी प्रजातियों का बीज उत्पादन करते हुए जनपद की लगभग 15–20 प्रतिशत ऊसर भूमि को फसलो से हरा भरा किया गया है। माननीय मंत्री जी द्वारा समानित किये जाने पर कृषि विज्ञान केंद्र का प्रत्येक स्टाफ उत्साहित है तथा आगामी वर्षो में कृषक समुदाय के लिए और अच्छा कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है ।

Post a Comment

0 Comments