Ticker

6/recent/ticker-posts

सहखातेदारों की जमीन बेचकर मुकर गये विक्रेता, खरीददार ने लगाया जालसाजी करने का आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र से एक जमीनी विवाद सामने आया आ रहा है जिससे जमीन मालिक जमीन विक्रय करके मुकर गया है‌। जिसके बाद मामले में विवाद पैदा हो गया है जमीन क्रेता थाना पुलिस के चक्कर काट रहा है उसका आरोप है कि उसके साथ जमीन विक्रेताओं ने जालसाजी करके उसके पैसे जप्त कर लिए हैं। अब जमीन के तय रेट से अधिक बढ़ाकर पैसा मांग रहे हैं साथ ही जमीन को किसी अन्य व्यक्ति के हाथों विक्रय करने की बात कह रहे हैं। बतादें कि पीड़ित अरविंद कुमार सोनकर पुत्र इन्दल लाल निवासी बिहका उर्फ पुरामुफ्ती ने थाना पिपरी में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 02 अगस्त 2024 के विपक्षी जमीन विक्रेता मुकेश कुमार केशरवानी पुत्र स्वर्गीय वैजनाथ केशरवानी आदि लोग निवासी ग्राम चलौली तहसील चायल जनपद कौशाम्बी हालपता 3A रामबाग सदर प्रयागराज निवासी की उक्त आराजी संख्या 12 रकबा 1:3356 चलौली में स्थित है जिसे उक्त सहखातेदारों द्वारा पीड़ित को विक्रय किया गया था तय शुदा आराजी 40810000 रुपये में थी जो भुगतान राशि 50,000 रुपये खाते में दिया गया और शेष में 16 लाख रुपये नगद दिया। जिसके बाद पीड़ित खरीददार ने जमीन पर प्लाटिंग के लिए सौंदर्यीकरण में मिट्टी की पटाई पर 18 लाख रुपये खर्च किया ।

पीड़ित का कहना है कि अब उक्त लोग किसी दलाल के बहकावे में आकर जमीन के किसी अन्य व्यक्ति के हाथों बेचने का मन बना लिया है। उक्त लोगों ने उसे झूठ बोलकर जमीन बेची है जमीन पर न्यायालय में मुकदमा वाद भी चल रहा है। उक्त जमीन के सह खातेदारों ने दलालों के साथ मिलकर उसके साथ जालसाजी किया है। धमकी भी दे रहे हैं जिसकी शिकायत थाना पिपरी में कर दी गई है ।

Post a Comment

0 Comments