Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज सूबेदार गंज से वैष्णो देवी कटड़ा के लिए सीधी ट्रेन पांच सितंबर से...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी भक्तों के लिए दी बहुत बड़ी खुशखबरी। रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया कि श्रृद्धालु प्रयागराज से सीधे जा सकेंगे माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए। इस ट्रेन को पांच सितंबर को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इसके पहले प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नही थी। यहाँ से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल पांच सितंबर से श्री माता वैष्णो देवी के धाम तक संचालित होगी। दो माह पूर्व ही इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी थी। रेलवे ने इस ट्रेन को पांच सितंबर से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलाने की घोषणा की है। शनिवार को उसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसका ठहराव सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। यहाँ से दिल्ली के बीच ट्रेन का फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़, रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। शाम 7:50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाएगी। 15 मिनट ठहराव के बाद रात 8:10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी। दिल्ली के बाद ठहराव सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना जक्शन, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, जम्मूतवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन में होगा। पांच सितंबर से शुरु हो गई सूबेदारगंज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन। इस ट्रेन का नंबर अगले वर्ष पांच जनवरी से बदल जाएगा। सूबेदारगंज से इसका नंबर 20433 और वापसी में 20434 रहेगा। वर्तमान में इसका नंबर 14033  सूबेदारगंज और 14034 श्री माता वैष्णो देवी से है।

Post a Comment

0 Comments