Ticker

6/recent/ticker-posts

हैंडपंप का हैंडल खोल ले गया ग्राम प्रधान, लोगों को मुश्किलों से मिलता है पीने का पानी...

रिपोर्ट-नीरज कुमार मिश्रा


कौशाम्बी : जनपद में नेवादा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा तरना के जयंतीपुर गांव में शिवचंद्र मिश्रा के घर के सामने लगा सरकारी हैंडपंप कई महीना से ख़राब पड़ा है लेकिन ग्राम प्रधान उसे सही नहीं करा रहा है। आरोप है कि हैंडपंप की मरम्मत और रिबोरिंग के नाम पर ग्राम प्रधान उसका हैंडल खोलकर उठा ले गया है। जिससे वह बगैर हैंडल के पडा हुआ है। इस सम्बन्ध में जब भी मुहल्ले के ग्रामीण ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत करते है तो ग्राम प्रधान द्वारा हिला हवाली बता कर टाल दिया जाता है। हैंडपंप का रिबोर मरम्मत कराने के नाम पर उसका हैंडल खोलकर ग्राम प्रधान उठा ले गया है। किसी तरह कुछ लोग उसमें समरसेबल डालकर पानी निकाल लेते हैं लेकिन बिजली नही होने पर ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ता है ।

कई बार शिकायतों के बाद भी हैंडपंप को दुरुस्त नहीं कराया गया है जबकि सरकारी धन सैकड़ों बार रिबोर के नाम पर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा निकाला जा चुका है। सरकारी धन कहा लगा है यह कागजों पर दिखातर बंदरबांट कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर हैंडपंप के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments