Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक नीलम करवरिया का हुआ निधन, हैदराबाद में इलाज के दौरान ली अंतिम सांसें...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद के मेजा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नीलम करवरिया का इलाज के दौरान हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। नीलम पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और हैदराबाद में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। नीलम करवरिया प्रयागराज की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम थीं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही थीं। उनके असमयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। नीलम करवरिया का राजनीतिक सफर उल्लेखनीय रहा है। उनके पति उदयभान करवरिया भी बारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे । वे जिले के लोगों के लिए समर्पित रही और उनके हितों की पैरवी करती रहीं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को प्राथमिकता दी और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर भी जोर दिया। उनके निधन की खबर से न केवल उनके समर्थक बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है।

समर्थकों और स्थानीय लोगों का तांता कल्याणी देवी स्थित उनके कोठी पर लगा हुआ है, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। उनके समर्थकों के बीच भारी शोक की स्थिति बनी हुई है। नीलम करवरिया के निधन से भारतीय जनता पार्टी के अलावा यमुनापार क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है। परिवार के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज लाया जाएगा और अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। उनका निधन प्रयागराज की राजनीतिक और सामाजिक जगत के लिए एक बड़ा आघात है ।

Post a Comment

0 Comments