Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण, ईओ चायल को लगाई फटकार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में चायल नगर पंचायत अंतर्गत कान्हा गौशाला के बगल में स्थित यार्ड में बीते दिनों कई गोवंशों के छत विछत अवशेष मिले थे। जिसे हिन्दू संगठनों ने हवा देने का काम किया तो पुलिस ने कई आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। लेकिन हिन्दू संगठनों की मिल रही शिकायत पर कौशाम्बी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने बुधवार को कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला के अंदर गोवंशों के खाने पीने के सारे संसाधनों की गहनता से जांच किया। उन्होंने देखा कि गौशाला में कितने गोवंश लाये जाते हैं कितने गोवंश की मृत्यु हो गई है। इस दौरान पूर्व सांसद को गौशाला में कई कमियां नज़र आई जिसके बाद गौशाला के जिम्मेदारों को पटकार लगाते हुए चायल नगर पंचायत के ईओ से फोन पर बात किया ।

पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने ईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि गौवंश हमारे लिए राजनितिक विषय नहीं है ये हमारे संकल्प में है इनकी रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ईओ से कहा कि जो कमियां कान्हा गौशाला से सामने आ रही है उनको जल्द से जल्द दूर करिए। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। इस दौरान भाजपा और हिन्दू संगठनों के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments