Ticker

6/recent/ticker-posts

सब इंस्पेक्टर के बेटे ने किया आत्महत्या, पावर प्लांट में फंदे से लटका मिला युवक का शव...

रिपोर्ट-राजकुमार


प्रयागराज : जनपद में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के टाटा पावर प्लांट पीपीजीसीएल में सोमवार को सुबह सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के पिता इसी पावर प्लांट अंतर्गत चौकी में चौकी इंचार्ज रह चुके हैं। सिक्योरिटी के शिफ्ट इंचार्ज पंकज कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। दिलीप सोनकर 27 वर्ष पुत्र गंगाराम सोनकर निवासी लोमर थाना जिल्ला जनपद बांदा लगभग एक वर्ष से टाटा पावर प्लांट पीपीजीसीएल मिश्रा पुरवा शंकरगढ में टेक्नो फैशलिटी एंड मैनेजमेंट सिक्योरिटी सर्विस में सुपरवाइजर के पद में कार्यरत था। वह कंपनी के अंदर ब्लॉक एफएच 4बी में रहता था। सोमवार को सुबह छह बजे उसे काम पर पहुंचना था, लेकिन उसके नही पहुंचने पर कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद कंपनी के ही कुछ लोग कमरे पर पहुंचकर आवाज लगाए और दरवाजा खटखटाना शुरू किया, लेकिन अंदर से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। दरवाजे को धक्के देकर तोड़ा गया तो अंदर देखा कि दिलीप का शव पंखे पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर लटक रहा था। जिसके बाद घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई, कम्पनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि सूचना मिली तो घटना स्थल पर पहुचकर देखा गया कि मृतक पंखे के चुल्ले से गमछे के सहारे लटक रहा था जिसकी मृत्यु हो गई थी ।

मृतक के कान में ईयर फोन लगा हुआ था तथा मोबाइल पैर के पास बंद पड़ा था। देखने में ऐसा लग रहा था कि युवक किसी से बात करते करते आत्महत्या कर लिया है। मृतक दिलीप सोनकर के पिता गंगाराम सोनकर पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। एक वर्ष पूर्व शंकरगढ़ में पॉवर प्लांट चौकी इंचार्ज रह चुके हैं तभी से बेटा पावर प्लांट में काम कर रहा है। उप निरीक्षक गंगाराम सोनकर वर्तमान में प्रयागराज पुलिस लाइन में हैं। मृतक दीपक सोनकर उनका बड़ा बेटा था जिसकी शादी हो चुकी है एवं छोटा अभिषेक सोनकर है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सूचित किया गया है साथ ही फ़ील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ नमूनों को एकत्रित कर लैब ले गई है ।

Post a Comment

0 Comments