Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजी ने महाकुम्भ मेला भीड़ नियंत्रण, यातायात के संबंध में समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : महाकुम्भ मेला-2024-25 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किये जाने व महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिस बल आवंटन/व्यवस्थापन एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व रेलवे स्टेशनों का “आंतरिक एवं बाह्य मूवमेंट प्लान” के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें:- 1- यातायात प्रबन्धन एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन (Movement) 2- सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग 3- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिस बल आवंटन/व्यवस्थापन 4- रेलवे जंक्शन/स्टेशनों का “आंतरिक एवं बाह्य मूवमेंट प्लान” 5- सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बृहद समीक्षा की गयी। समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस अधीक्षक रेलवे, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर/गंगानगर/यातायात व अन्य पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments