Ticker

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय मंत्री ने सामान्य सुविधा केन्द्र जैतवार डीह, फाफामऊ का किया उद्घाटन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंत्री राकेश सचान एवं राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के साथ शुक्रवार को विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मानव कल्याण सेवा समिति प्रयागराज द्वारा क्रियान्वित सामान्य सुविधा केन्द्र (काॅमन फैसिलिटी सेंटर-टेराकोटा) जैतवार डीह, फाफामऊ का उद्घाटन किया गया। मंत्री के द्वारा शिलापट्ट का अनावरण, फीता काटकर एवं विधिवत पूजन व मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्जवलन कर काॅमन फैसिलिटी सेंटर-टेराकोटा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा काॅमन फैसिलेटेशन सेंटर-टैराकोटा में घोल बनाने एवं मिक्सिंग कार्य के लिए ब्लेंजर, मिट्टी को पीसने के लिए प्रयुक्त होने वाले डिस इंट्रीगे्रटर, धुलने योग्य बर्तनों की मिट्टी को बनाने के लिए प्रयोग होने वाले वाॅलव्हील एवं पकाने के लिए प्रयुक्त होने वाले भट्टियों को देखते हुए उनके कार्यविधि को समझा। इसके पश्चात टेराकोटा उत्पादों को फिनिशिंग टच देने वाले मशीनों को देखा एवं उनकी प्रक्रिया को समझते हुए उन्हें चलाकर टेराकोटा उत्पादों की फिनिशिंग को भी देखा। इसके उपरांत मंत्री ने कारीगरों के द्वारा इलेक्ट्रिक चाक पर बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के टेराकोटा उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया को देखा व सराहा। सामान्य सुविधा केन्द्र में लाइव प्रदर्शन परिसर और नई मशीनों का निरीक्षण, पहचान कार्ड, मुद्रा ऋण प्रमाणपत्र, पेंशन प्रमाणपत्र एवं टूलकिट का वितरण किया गया। इसके पूर्व मंत्री के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न जनपदों से आयें टेराकोटा शिल्पकारों के स्टाॅलों का अवलोकन कर उनके उत्पादों की जानकारी लेते हुए उन्हें और अच्छा बनाने व प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर यहां पर देश व विदेश से लोग आयेंगे। आप लोग अच्छे-अच्छे डिजाइनिंग उत्पादों को बनाईये, जिससे कि मेले में आने वाले देश व विदेश के लोग भी आपकी निर्मित वस्तुओं को खरीदे व उसको बनाने का आपको आर्डर मिले एवं विदेशों में भी आपके उत्पादों को निर्यात किया जाये। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार आपके डिजाइनर उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के साथ आपकी हरसम्भव सहायता कर रही है। मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया पुरानी चीजों के पुनः प्रयोग की ओर वापस लौट रही है। कहा कि पुरानी चीजों की डिमांड पूरी दुनिया में फिर से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जब लोगो को एहसास होगा कि मिट्टी से बनाये गये बर्तनों के प्रयोग से हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा, तो इनकी मांग और बढ़ेगी। मंत्री ने कहा कि इस बार महाकुम्भ के आयोजन में देश व विदेश से लगभग 40 करोड़ लोगो के प्रयागराज आने का अनुमान है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे वे इन योजनाओं से जुड़कर निरंतर कार्य करेंगी और अपने आपको आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाते हुए लखपति दीदी बनेगी। उन्होंने कहा कि आज इस काॅमन फैसिलिटी सेंटर-टेराकोटा के बनने से इससे जुड़े लोगो को वर्षभर कार्य कर उत्पादों को बनाने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे वे ज्यादा मुनाफा कमाकर लाभान्वित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जब यहां पर उत्पादन होगा, तो उसकी उत्कृष्ट  पैकेजिंग भी होगी और अच्छी डिजाइनिंग किए जाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा और अच्छी डिजाइनिंग से आपके उत्पादों को विश्वस्तर पर ख्याति प्राप्त होगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी से काॅमन फैसिलिटी सेंटर-टेराकोटा सेंटर पर सोलर रूफ टाफ लगवाये जाने और ज्यादा से ज्यादा क्लस्टर बनवाकर अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, भारत सरकार के तत्वाधान में उद्यमिता विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा बनाये गये शिल्प ग्राम (क्राफ्ट टूरिज्म विलेज-मूंज शिल्प) महेवा नैनी के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि मूंज प्रयागराज का मुख्य उत्पाद है। मूंज का कार्य यहां पर 60-70 वर्षो से हो रहा है। जनपद में 500 से अधिक कारीगरों का परिवार मूंज द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों के कार्य से जुड़ा हुआ है। सरकार इनके विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार के प्रयासों से इसके लिए निश्चित तौर पर बड़ा बाजार मिलेगा। सरकार ने मूंज को एक जनपद एक उत्पाद में शामिल करते हुए इसको जीआई टैग भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि काॅमन फैसिलिटी सेंटर के संचालित होने से जनमानस को इसका बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि माटीकला बोर्ड के गठन से मिट्टी कला से जुड़े हुए लोगो को प्रदेश सरकार ने अब तक 36 हजार पट्टे देकर लाभान्वित किया है। खादी ग्रामोद्योग योजना के अन्तर्गत कुम्हारों को स्वचालित इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया, जिससे कम समय में आसानी से मिट्टी बर्तनों को बनाया जा सकता है। सरकार द्वारा ओडीओपी योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे ऋण व टूलकिट के माध्यम से पात्र लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है, तब से देश में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास देखने को मिला है। पहले गांव के लोगो को अपनी आजीविका के लिए अन्य शहरों पर पलायन करना पड़ता था, परंतु प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के लोगो को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कराकर ग्रामीण क्षेत्र में ही उनको रोजगार से जोड़ा जा रहा है, जिससे वे स्वयं तो आत्मनिर्भर बन रहे है तथा अपने साथ लोगो को भी रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहे है। स्वयं सहायता समूहों व अन्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ कार्य कर रही है और बिना किसी भेदभाव के आमजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के पात्र लाभार्थी तक पहुंच रहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के हुनर को आगे लाकर तकनीक से जोड़ते हुए उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराकर, उनको आत्मनिर्भर बनाने के साथ उन्हें कैसे आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाये, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, इसके साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, भाजपा गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने मंत्रीगणो, जनप्रतिनिधिगणों सहित सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) अमृतराज, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री अभिनव सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रंजना त्रिपाठी ने किया। मंत्री के द्वारा उत्कृष्ट संचालन के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments