Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायते, निस्तारित करने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता भूरी पुत्र-शारदा निवासी ग्राम-छिमिरछा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा उनकी भूमिधरी पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को प्रकरण की जॉच कर प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अमर सिंह निवासी ग्राम-गुवारा तैयबपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि कुछ लोगों द्वारा उनके खेत एवं घर पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एसओ करारी को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। तहसील सिराथू में कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments