Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजी ने महाकुम्भ भीड़ नियंत्रण, यातायात के संबंध में मेला प्रधिकरण में समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : महाकुम्भ मेला-2024-25 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किये जाने हेतु रेलवे स्टेशनों का “आंतरिक एवं बाह्य मूवमेंट प्लान” के संबंध मं मेला प्राधिकरण प्रयागराज में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें:- 1-प्रयागराज के रेलवे जंक्शन/स्टेशन क्रमशः I.प्रयागराज जंक्शन, II. नैनी जंक्शन, III. प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन, IV.सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन, V.फाफामऊ जंक्शन, VI.प्रयाग जंक्शन, VII.झूंसी रेलवे स्टेशन एवं VIII.प्रयागराज रामबाग जंक्शन के आंतरिक एवं बाह्य (Internal and External) मूवमेंट प्लान 2-सभी रेलवे जंक्शन/स्टेशन पर NDRF/SDRF/QRTS का Deployment 3-किसी प्रकार की आपदा (Fire/Stampede/Terrorist Attack) के समय राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में SOP 4-Emergency Routes/Diversion प्लान एवं Holding Area के सम्बन्ध में 5-यातायात एवं मूवमेंट प्लान में श्रद्धालुओं के आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तथा भीड़ बढ़ने की दशा में पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में ले जाने के सम्बन्ध में बृहद समीक्षा की गयी। समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी, मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर/गंगानगर/यातायात, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक NCR/ NER/NR, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज व अन्य वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments