रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त पटल सहायक अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त पटल सहायकों से उनके द्वारा किये जा रहें कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर पटल सहायकों द्वारा उनको आवंटित/किये जा रहें कार्यों के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रांगण में उपस्थित आमजन-मानस से बात-चीत करने पर एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह ड्राइविंग लाइसेन्स खो जाने के उपरान्त उसकी द्वितीय प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन करने आया है। इसी प्रकार एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह वाहन को वरासत कराने के लिए सम्बन्धित पटल सहायक से जानकारी प्राप्त करने के लिए आया हैं एवं वहॉ पर उपस्थित अधिवक्ता से पूॅछताछ करने पर बताया गया कि वह ड्राइविंग लाइसेन्स के नवीनीकरण के आवेदन के सम्बन्ध में आया हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वहॉ पर उपस्थित अन्य लोगों से भी बात-चीत कर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये।
0 Comments