Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल चकबंदी सीओ की मनमानी, किसान ने लगाया पांच लाख रिश्वत मांगने का आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील में स्थित चकबंदी कार्यलय के सीओ पर एक पीड़ित किसान ने बड़ा आरोप लगाया है। किसान नत्थू लाल यादव निवासी ग्राम मखऊपुर का कहना है कि न्यायालय चकबंदी अधिकारी चायल द्वितीय के यहां उसकी भूमि सम्बन्धी मामले में वाद दाखिल चल रहे हैं। जिसमे कुछ नामों के संसोधन के लिए आदेश की पत्रावली जमा कराने पर भी गलत नामों का संसोधन नही किया जा रहा है। किसान नत्थू का आरोप है कि चकबंदी सीओ द्वारा उससे पांच लाख रुपए रिश्वत देने की डिमांड की जा रही है। जिससे किसान हताश हो गया है ।

किसान का कहना है कि नामों के ग़लत होने से उसकी भूमि को हेरा फेरी करके ग्राम प्रधान ने ने उसके अन्य सह खातेदारों से उसकी भूमि की रजिस्ट्री आपने नाम करा लिया है। जिसको लेकर भी वाद विचाराधीन है इसी क्रम में गलत नामों के संसोधन को लेकर सीओ चकबंदी द्वारा पांच लाख रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित किसान लगभग आठ वर्षों से चायल तहसील के चकबंदी न्यायालय का चक्कर काट रहा है जिसे अभी तक न्याय नही मिल पाया है। पीड़ित किसान ने अब इस मामले में कमिश्नर प्रयागराज से शिकायत करने की बात बताई है ।

Post a Comment

0 Comments